जेसीआई ब्लूज़म बालोतरा का स्थापना एवं पुरस्कार समारोह संपन्न।
1 min read
जेसीआई ब्लूज़म बालोतरा का स्थापना एवं पुरस्कार समारोह संपन्न।
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
बालोतरा में जुनियर चेम्बर इंटरनेशनल ब्लूज़म 2023 का आज बुधवार को पुरस्कार व स्थापना समारोह बुधवार को रोटरी भवन में हुआ संपन्न जिसमें कोटा से जेसीआई जोन अध्यक्ष नम्रता जोशी बत्तौर विशिष्ट अतिथि जेवीपी अक्षय कौशिक, आरएएस गंगा मुख्य अतिथि मौजूद रहे, इस दौरान निवर्तमान अध्यक्षा शिखा जिंदल ने पूरे साल के अन्तर्गत हुए कार्यों की रिपोर्ट पेश कर नवीन कार्यकारिणी 2023-24 के लिए अध्यक्षा पूजा सिंघवी, कोषाध्यक्ष राजल गोलेच्छा सहित पूरी टीम के साथ शपथ ग्रहण करने के बाद संभाला पदभार अध्यक्षा सिंघवी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग से आगे बढ़ने की बात कही अंत में सचिव श्वेता चोपड़ा ने उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।