स्वर्गीय देवकी सिंहल की स्मृति में सिंहल परिवार की सराहनीय पहल :- आसेरी।
1 min read
स्वर्गीय देवकी सिंहल की स्मृति में सिंहल परिवार की सराहनीय पहल :- आसेरी।
सिंहल परिवार ने बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में 25 गर्म ऊनी कंबल की भेंट
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर। तेज शीतलहर, गिर रहे पारे के साथ बढ़ती कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए बाड़मेर के अस्पताल भर्ती मरीजों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से स्वर्गीय देवकी सिंहल धर्मपत्नी मोतीलाल सिंहल की पुण्य तिथि पर समाजसेवी कमल सिंहल जोधपुर मिष्ठान भंडार परिवार की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा आर के आसेरी व अधीक्षक डा बी एल मसूरिया को स्वर्गीय देवकी सिंहल की स्मृति में 25 गर्म ऊनी कंबल की भेंट, इस अवसर पर सिंहल परिवार ने मानवधर्म ट्रस्ट के माध्यम से अस्पताल में भर्ती मरीज व उनके परिजनों के लिए भोजन प्रसादी, पानी का टैंकर डलवाकर किया सहयोग, इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ आर के आसेरी ने सिंहल परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा और सामाजिक कार्यों में समाजसेवी कमल सिंहल समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, मरीजों के लिए कंबलों का वितरण मरीजों तथा परिजनों के लिए भोजन इत्यादि की व्यवस्था करना बेहद अनुकरणीय कार्य है। अधीक्षक डा बीएल मसूरिया ने कहा कि जिले में बढ़ रही कड़ाके की सर्दी में गर्म ऊनी कंबल मरीजों को राहत प्रदान करेंगे, समाजसेवी कमल सिंहल ने कहा कि उनकी माता की स्मृति में वह प्रति वर्ष की तरह इस बार भी जिला चिकित्सालय में मरीजों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से अस्पताल में गर्म ऊनी कंबल भेट किया गया, मानव धर्म ट्रस्ट द्वारा संचालित भोजन व्यवस्था व पानी व्यवस्था में भी निरंतर सहयोग किया जा रहा है। वहीं समय समय पर सिंहल परिवार द्वारा जिले में सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय के डाॅ. अनिल सेठिया, हैल्थ मैनेजर नरेंद्र कुमार खत्री, डाटा मैनेजर अबरार मोहम्मद, ब्लड बैंक पीआरओ जोगेंद्र कुमार माली, ऋषभ सिंहल इत्यादि मौजूद रहे।