बांठिया ने विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया से की मुलाकात।
1 min read
बांठिया ने विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया से की मुलाकात।
सम्मेद शिखर जी के फैसले पर कटारिया ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
जयपुर
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया सहित प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से जयपुर में की मुलाकात, प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया ने कटारिया के साथ विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा इस दौरान बांठिया को जानकारी मिली की जैनों के पावन तीर्थस्थान सम्मेद शिखर को केन्द्र सरकार
ने पर्यटन स्थल से हटाने का निर्णय ले लिया, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव का जताया आभार, इस दौरान बांठिया ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में जैन समाज सहित अनेको संस्थानों ने इस संबंध में सरकार को हजारों की संख्या में ज्ञापन सौंपकर सम्मेद शिखर तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित नहीं करने की मांग पर सरकार ने हमारी मांगों को मानते हुए तीर्थस्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने पर रोक लगा दी, संपूर्ण जैन समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय पर्यावरण वन व जलवायु मंत्री यादव का हार्दिक आभार व्यक्त करता है। प्रधानमंत्री ने जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर संबंधित सभी भ्रांतियों का सुखद निराकरण कर दिया, जैन समाज को अब कोई आंदोलन की जरूरत नहीं होगी, केन्द्र सरकार ने पर्यटन, इको टूरिज्म गतिविधियों पर तत्काल रोक का निर्णय लिया, बांठिया ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष
गुलाबचंद कटारिया का भी आभार व्यक्त किया।