राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी।
1 min read
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी।
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर) बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा बालोतरा डाक बंगले के धरना स्थल पर बजरी ठेकेदार की गुंडागर्दी और मनमानी कीमतों के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले 82
वें दिन भी जारी रहा , रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि बजरी माफियाओं के खिलाफ आज लगातार 82 दिनों से धरना चल रहा है आज एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन दिया लेकिन शासन प्रशासन इतना संवेदनहीन हो गया है कि प्रशासन ने स्थानीय सत्ताधारी नेताओं के दबाव जनता को मरने के लिए छोड़ दिया है शासन प्रशासन की हठधर्मिता और ठेकेदार की मनमानी कीमतों के खिलाफ हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा रालोपा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश काकड़ ने कहा कि अपने आप को पारदर्शी और जवाबदेही सरकार कहने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लगातार 82 दिनों से ज्ञापन सौंपकर बजरी ठेकेदार पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अपने पुत्र मोह में मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बन गए आमजन को लूटने के लिए ठेकेदार को खुली छूट मिली हुई है। काकड़ ने कहा कि प्रशासन के साथ मिलकर बजरी ठेकेदार बाहरी राज्यों से नक्सलियों और हिस्ट्रीशीटरों को लाकर जिले में अराजकता फैला रहा है यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,
युवा नेता शंकरलाल मायला ने बताया कि बजरी प्रकृति का पदार्थ है इसको इतना बड़ा मुद्दा बनाना सरकार के लिए गलत साबित होगा बजरी को लेकर सरकार लुटेरे ठेकेदार के माध्यम से हमारे क्षेत्र को लूट रही हैं तिलवाड़ा मेले का मैदान सदियों से प्रसिद्ध है वहा पर भी मेले के मैदान को खोद खोद कर लूनी नदी को खड्डों में तब्दील किया जा रहा है, प्रसिद्ध तिलवाड़ा पशु मेला में अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में आने वाले नए वर्ष में मेला भी कहा लगेगा इस बात की स्थानीय लोगों को चिंता है लेकिन प्रशासन इस बात पर भी मोन क्यों है युवा रालोपा नेता मायला ने कहा बजरी दरों को लेकर हम जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे आंदोलन की तैयारी को लेकर हम लगातार डटे हुए हैं में मीडिया के माध्यम से अवगत करवा रहा हूं इस बात को आप भी पुरजोर तरीके से उठाओ ताकि हमारा क्षेत्र सुरक्षित रहें
इस दौरान युवा नेता शयाम डांगी , लक्ष्मण जी साई , सलीम खान, बाबूजी सऊ, टिकू सेन , पुखराज बेनीवाल , रमेश भांभू ,देवाराम सऊ, जीतू खोथ, रमन कड़वासरा, मनोर बेनीवाल , देव सियाग, रमेश चौधरी, जगदीश , नगाराम, हुकमाराम आदि मौजूद रहे