भिखारीपुर में अवैध अतिक्रमण हटने से लोगों में खुशी की लहर।

भिखारीपुर में अवैध अतिक्रमण हटने से लोगों में खुशी की लहर।
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के भिखारीपुर में लोकनिर्माण विभाग की सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर पक्के एवं कच्चे निर्माण करा लिए गए थे। इन निर्माणों को अतिक्रमण में गिरने से बचाने के लिए कुछ पतलकाल टाइप के लोग भी लगे हुए थे जो कि ऑटो वालों से अपने आपको पतलकार और चाटुकार बता कर इन बेचारे ऑटो वालों से भी धनउगाही करने के चक्कर मे लगे हुए थे लेकिन भाजपा सरकार में इन चाटुकारों की एक न चली और खुद एक चाटुकार का भी अवैध निर्माण ध्वस्त हो गया। जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।