October 2, 2025 21:53:04

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

शुभम संस्थान व महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता पोस्टर का किया विमोचन।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

शुभम संस्थान व महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता पोस्टर का किया विमोचन।

राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर

बाड़मेर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों किशोरियों गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने हेतु अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है योजनाओं एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग व शुभम संस्थान बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में पोस्टर का विमोचन किया गया जो समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर वितरित किया जाएगा शुभम संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी वंदना गुप्ता ने बताया कि पोस्टर का विमोचन महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित बाल विकास परियोजना अधिकारी किशन लाल जैन सुपरवाइजर सुभाष शर्मा समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप जोशी एवं शुभम संस्थान के प्रबंधक मुकेश व्यास के सानिध्य में सोमवार दोपहर जिला कार्यालय में किया गया इस अवसर पर उप निरीक्षक पहलाद सिंह राजपुरोहित ने कहा कि योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचा कर अधिकतम लोगों को लाभान्वित करना ही विभाग का मुख्य उद्देश्य है आपने कहा कि शुभम संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाई गई प्रचार सामग्री का वितरण आज से ही आंगनवाड़ी केंद्रों पर शुरू कर दिया गया है समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप जोशी ने कहा कि पूर्व प्रारंभिक शिक्षा हेतु आंगनवाड़ी केंद्र आगामी दिनों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे इस अवसर पर पोषण अभियान के जिला समन्वयक सुराब खान सहायक प्रशासनिक अधिकारी हुक्मीचंद जैन देवदत्त शर्मा पवन डूडी मांगू सिंह सहित आंगनवाड़ी केंद्रों से कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रही कार्यक्रम के अंत में शुभम संस्थान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हंस कुमार जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें