पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से गुपचुप जौनपुर शिफ्ट कर दिया गया है।
1 min read
पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से गुपचुप जौनपुर शिफ्ट कर दिया गया है। आज गाजीपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी होगी। मुख्तार अंसारी को उसरी चट्टीकांड में गवाही देनी है।
AiN ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर
पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से गुपचुप जौनपुर शिफ्ट कर दिया गया है। आज गाजीपुर के एमपी- एमएलए कोर्ट में पेशी होगी। मुख्तार अंसारी उसरी चट्टीकांड में गवाही देंगे। मुख्तार अंसारी को सोमवार शाम जौनपुर जिला कारागार में लाया गया। वहां से मंगलवार भोर में निर्धारित रूट से कड़ी सुरक्षा में उन्हें गाजीपुर कोर्ट लाया जाएगा।
एमपीएमएलए कोर्ट के जज दुर्गेश पांडेय की कोर्ट में मंगलवार को उसरी चट्टीकांड में सुनवाई होगी। कोर्ट में पहली बार पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी बतौर वादी गवाही देंगे। जज के आदेश पर प्रशासन मुख्तार की फिजिकली गवाही कराएगा। पेशी के लिए कोर्ट का आदेश मिलने के बाद अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद ने कड़ी सुरक्षा में मुख्तार को गाजीपुर लाने का निर्देश जारी किया। डीएम, एसपी व जेल अफसरों से वार्ता के बाद कोर्ट में मुख्तार को पेश करने पर सहमति बनी। वर्चुअल संवाद में मौसम व सुरक्षा के लिहाज से मुख्तार को एक दिन पहले ही रवाना करने के सुझाव को अधिकारियों ने हरी झंडी दे दी। इसके बाद डीएम- एसपी ने कोर्ट पहुंचकर होमवर्क किया।