महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा सम्मानित समाजसेवी हंसु राय ने अधिवक्ता शाइनी शेख को किया सम्मानित।
1 min read
महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा सम्मानित समाजसेवी हंसु राय ने अधिवक्ता शाइनी शेख को किया सम्मानित।
AiN ब्यूरो रिपोर्ट वाराणसी
वाराणसी। हंसू राय 1963 में सेना में भर्ती होकर देश के लिए दो युद्ध 1965 व 1971 में साहस पूर्वक प्रतिभाग किया था। जिसपर सेना की ओर से गुड़ सर्विस मेडल व वीरता सम्मान मिला। वहीं भारत के महामहिम राष्ट्रपति ने भी इन्हें सम्मानित किया। वर्ष 1991 में हानरी सूबेदार मेजर पद से सेवानिवृत्त होकर हंसू राय वेलफेयर ट्रस्ट की स्थापना की और समाजसेवा में जुट गए। पिछले 32 साल से अपने पेंशन को दान कर ठंड से बचाव के लिए जरुरत मंद लोगों में कम्बल वितरण करना, गावँ के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना, गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराना, स्वास्थ्य कैम्प लगाना आदि सहित अन्य जनसेवा का कार्य करते चले आ रहे हैं। इसी क्रम में 8 जनवरी 2023 दिन रविवार को सकलडीहा इंटर कॉलेज में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें जरुरत मंद लोगों में कंबल वितरित किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज चंदौली ज्ञानप्रकाश शुक्ला का माल्यार्पण कर अधिवक्ता शाइनी शेख ने स्वागत किया। वहीं समाज में परेशान लोगों को विधिक सहायता देने व शिक्षा से दूर बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने काम कर रहे अधिवक्ता शाइनी शेख को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित समाजसेवी हंसु राय ने सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी लल्लन राम, सकलडीहा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एसके लाल, खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय, पूर्व शोध अधिकारी विद्युत सिंह, गीता सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी व महिला कल्याण अधिकारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। संचालन हंशू राय वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव श्रवण कुमार राय ने किया।