October 2, 2025 23:17:59

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने निर्माणाधीन जसोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने निर्माणाधीन जसोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण।

बालोतरा नगरपरिषद के कथित पार्षद पर बापू नगर के व्यापारियों का गंभीर आरोप

राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर

बालोतरा (बाड़मेर)
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत जी ने ग्राम पंचायत जसोल में किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण विधायक प्रजापत ने नव निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर उपस्थित ठेकेदार को दिया आवश्यक दिशा निर्देश, वहीं क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर विधायक प्रजापत की लग्न एवं तत्परता किसी से छिपी नहीं है स्थानीय जनता विधायक के कार्यों की हमेशा मुक्त कंठ से तारीफ करती है इसके विपरित यह खेदजनक विषय है कि बालोतरा नगरपरिषद में पनपता भ्रष्टाचार, एवं बेहाल शहर के विकास को लेकर आमजन आज अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है, घटिया सड़क, व नालियों का निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण बीपीएल क्वार्टरों से खुद विधायक प्रजापत के आवास की और जाने वाले अतिव्यस्त मार्ग पर हुआ घटिया सड़क निर्माण कार्य के बाद यह रोड़ अस्त व्यस्त खड्डों में तब्दील हो गई, इसके बाद नगरपरिषद ने इस सड़क मार्ग पर घटिया पेचवर्क कार्य करवा कर मात्र खानापूर्ति की गई,इस मामले में ठेकेदार से सांठगांठ कर परिषद कोष को अधिकारियों ने भारी हानी पहुंचाई ,भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे नगरपरिषद अधिकारियों के कार्यों की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करे तो नगरपरिषद में पनपते भ्रष्टाचार के मामलों का अवश्य पर्दाफाश हो सकता है। परिषद की विकास शाखा, पट्टा शाखा, स्टोर एवं अन्य शाखाओं की जांच के साथ परिषद की नूजुल संपत्तियों की जांच एसीबी करें तो भ्रष्टाचार के कई मामलों का होगा पर्दाफाश नगरपरिषद की बेशकीमती नूजुल संपत्तियों पर नियम और कानून ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम भूमाफिया कब्जे कर रहे हैं। परिषद ने जहां अपनी संपत्तियों के बोर्ड लगाए वह बोर्ड रातों रात हटाकर भूमाफिया षड्यंत्र पूर्वक करोड़ों रुपए मूल्य की बेशकीमती नगरपरिषद जमीन को हड़पने का षडयंत्र रच रहे है । प्रश्न यह भी बनता है कि नगरपरिषद संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर कौन जवाबदेह हैं? अब स्थिति यह हो गई कि बाड़ ही खेत को खाने लगेगी तो खेत की सुरक्षा कौन करेगा? यह कहावत बालोतरा नगरपरिषद के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों पर भी सटीक चरितार्थ होना कहा जाता है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी पचपदरा विधायक प्रजापत की छवि जनता के बीच समर्पित रही है परन्तु यह अफसोसजनक बात है कि खुद विधायक आवास की और जाने वाला सड़क मार्ग भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। बालोतरा नगरपरिषद में पनपता भ्रष्टाचार किसी से छुपा भी नहीं है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण गत माह बालोतरा नगरपरिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई को एक लाख की रिश्वत राशि लेते एसीबी टीम ने किया था रंगे हाथों गिरफ्तार, बालोतरा नगरपरिषद की पट्टा शाखा, विकास शाखा, सहित अन्य नगरपरिषद शाखाओं में पनपते भ्रष्टाचार पर अब लगाम कसने की सख्त जरूरत है परन्तु यह हिम्मत किसी में भी दिखाई नहीं देती जनप्रतिनिधि जो जनता का प्रतिनिधित्व करने का दंभ भरते हैं यही जनप्रतिनिधि अब विकास कार्यों में अड़चन पैदा करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते यह अपने आप में शर्मनाक कृत्य होगा, जिसका जीता जागता प्रमाण बालोतरा का अतिव्यस्त जेरला रोड़ सड़क मार्ग जो शहर की रीढ़ और अर्थव्यवस्था में सहायक औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ा मार्ग होने के बावजूद विधायक के निकटतम और जनता के चुने जनप्रतिनिधि पर ही यह सड़क निर्माण कार्य में बाधक बनने के गंभीर आरोप लग रहे हैं । करीब एक वर्ष से अधिक समय से एक पार्षद ने यह स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य लटका रखा है इस मामले में कथित पार्षद पर जेरला रोड़ बापू नगर अध्यक्ष सुरेश कोठारी सहित जेरला रोड़ निवासियों ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि यह पार्षद ही हमारे वार्ड के विकास कार्यों में बार बार अड़चनें पैदा कर रहा है। जेरला रोड़ बापू नगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि खुद पार्षद सड़क निर्माण कार्य में बाधक बना हुआ है, जबकि इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर बालोतरा नगरपरिषद ने करीब डेढ़ साल पहले नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ठेकेदार को सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश भी जारी कर दिया था, इसके बावजूद नियमों और कानून को ताक में रखकर कथित वार्ड़ पार्षद सत्ता का रोब दिखाकर जेरला रोड सड़क निर्माण कार्य को शुरू नहीं करवाने के लिए अधिकारियों पर लगातार अनुचित दबाव बना रहा है। ज्ञातव्य रहे जेरला रोड़ बापू नगर के व्यापारियों ने इस संबंध में सीएम पोर्टल, जोधपुर संभागीय आयुक्त, बाड़मेर जिला कलेक्टर, बालोतरा उपखंड अधिकारी, बालोतरा नगरपरिषद सभापति सुमित्रा जैन, नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खान सिंधी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के आगे लगातार गुहार लगाते हुए स्वीकृत जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य को शुरू कराने की मांग की, फिर भी स्थानीय लोगों की आवाज को पार्षद के दबाव में नक्कारखाने में तूती किसी को सुनाई नहीं दे रही, जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर कोई अधिकारी जनप्रतिनिधि आगे आने को तैयार नहीं है। मजे की बात तो यह है कि बाड़मेर जिला कलेक्टर, बालोतरा उपखंड अधिकारी की जनसुनवाई में भी यह मामला दर्ज किया गया जिस पर उपखंड अधिकारी विवेक व्यास ने इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करते हुए स्वीकृत जेरला रोड सड़क निर्माण कार्य को तुरंत शुरू करने के लिए बालोतरा नगरपरिषद अधिकारियों को निर्देश भी जारी किया गया इसके बावजूद उपखंड अधिकारी के आदेशों की नगरपरिषद अधिकारी पालना करते नजर नहीं आ रहे, बालोतरा शहर के विकास कार्यों में भी घटिया राजनीति का अपने आप में यह शर्मनाक नमूना देखा जा रहा है। लोकप्रिय जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुशासन का दावा करते हैं वहीं इसके विपरित बालोतरा नगरपरिषद के एक पार्षद पर ही विकास कार्यों में अवरोधक बनने के गंभीर आरोप लगना अपने आप में शर्मनाक कृत्य होगा।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें