पापियों के अंत के लिए भगवान लिए अवतार-राकेश शास्त्री।
1 min read
पापियों के अंत के लिए भगवान लिए अवतार-राकेश शास्त्री।
सिद्धार्थनगर ब्यूरो सूरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज नगर पंचायत के माली मैंनहा में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीरामकथा ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम के तीसरे दिन मंगलवार की रात कथावाचक पंडित राकेेश शास्त्री ने श्रद्धालुओं को राम कथा का रसपान कराया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जब-जब दुष्टों के अत्याचार, अनाचार एवं आतंक से लोग दुखी हुए तब तब भगवान ने मनुष्य का रूप धारण कर पृथ्वी पर अवतार लिया और दुष्टों का संहार किया। कथावाचक पंडित राकेश ने कहा कि जब जब प्रभु का अवतार हुआ पाप का खात्मा एवं पापियों के अंत के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि भगवान को अनेक कार्य हेतु पृथ्वी पर अवतार लेना पड़ा। कथावाचक ने कहा कि भगवान को तो दुष्टों का संहार करना ही था पर सबसे मूल कारण था धर्म की स्थापना करना। उन्हांेने कहा कि हर पापी , दुराचारी ,अत्याचारी का अंत एक ना एक दिन निश्चित है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि सभी लोग धर्म के रास्ते पर चलें एवं धर्म कार्य एवं ईश्वर की आराधना मे मन को लगाकर ईश्वर की भक्ति प्राप्त करें। इस दौरान यज्ञ आचार्य अनिरुद्ध आचार्य, मनीष, पंकज मिश्रा, चंदन, शिवा, अजय, रामअवतार यादव, आलोक तिवारी, अखिलेश तिवारी, हरिश्चंद्र सोनी, मनोज गुप्ता, राधेश्याम आदि उपस्थित रहे।