October 2, 2025 21:52:03

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

प्रधानों ने पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह को सौंपा ज्ञापन।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

प्रधानों ने पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह को सौंपा ज्ञापन।

डुमरियागंज ब्लॉक परिसर में ग्राम प्रधानो से जुडी़ 14 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की उठाई मांग

सिद्धार्थनगर ब्यूरो  सूरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

सिद्वार्थनगर जिले में बुधवार को डुमरियागंज ब्लाक परिसर में चल रहे ग्राम प्रधानों का धरना-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। वहीं ब्लाक प्रमुख कक्ष में पशु आहार बैंक संचालन समिति की बैठक में शामिल होने आए हियुवा प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह को प्रधानों ने ज्ञापन सौप कर मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की मांग की। जिस पर पूर्व विधायक ने आश्वासन दिया धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए डुमरियागंज के प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे पाण्डेय ने कहा कि ग्राम पंचायतों में गैर जरूरी नियमों को लोगू कर प्रधानों के अधिकारों को कम करने की मंशा है, जिसे कतई सफल नहीं होने दिया जायेगा सरकार को ग्राम प्रधानों से जुड़ी मांगों को मानना ही होगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों की हालत आज के दौर में यह हो गयी है कि वह 213 रूपयें में काम करने के लिए तैयार नहीं है। इसके बावजूद दोनों टाइम फोटोग्राफी व हाजिरी को अनिवार्य किया जाना न्याय संगत नहीं है। इससे प्रधानों को काम कराने में परेशानी होगी। कार्यक्रम को राकेश दूबे, राकेश पाण्डेय, छोटे यादव, अजीत उपाध्याय, केशभान चौधरी, भूपेन्द्र सिंह, जहीर फरूकी, पप्पू पाण्डेय, पप्पू श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, विष्णु श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया। वही प्रदर्शन के दौरान दिलीप पाण्डेय के नेतृत्व में प्रधानों ने पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौपा। जिसे सीएम तक पहुंचाने की अपील की। पूर्व विधायक ने कहा कि ग्राम प्रधानों से जुड़ी समस्याओं व मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। इस दौरान नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, नसीरूल हसन, अब्दुल गनि, मनोज निषाद, इमामुद्दीन, मोहम्मद वसीम, बृजेश कुमार, मनोज, अवशेष, अबदुल कयूम, अरशद, इष्तियाक, आमिर, मोहम्मद इसलाम, इंतजार अहमद, भगवान दास, कुसुम कुमारी, मो जलील, लालजी, महादेव, शैलेंद्र कुमार, शिव कुमार, बादशाह उस्मानी, इमरान, अतिकुल्लाह शाह, राधेश्याम, गुरु प्रसाद, गंगाराम, राजू पाण्डेय,मोहम्मद सरवर,मेवा लाल, मलिक हिसाबुल्लाह, मो मुकिम, अजहर, इशहाक, रामदीन, राकेश, चन्दू चौधरी, बबलू पाण्डेय, कमलेन्द्र त्रिपाठी, डंपू पाण्डेय,आदि प्रधान लोग मौजूद रहे

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें