राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में माजीसा विद्यापीठ में हुआ छात्र मैराथन दौड़ का आयोजन।

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में माजीसा विद्यापीठ में हुआ छात्र मैराथन दौड़ का आयोजन।
स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी राजस्थान
शिव (बाड़मेर)
शिव। उपखंड के ग्राम पंचायत रामदेरिया में स्थित माजीसा विद्यापीठ विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर आयोजित हो रहे राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम के उपलक्ष में स्थानीय विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों व अध्यापकों द्वारा 4 किलोमीटर छात्र मैराथन दौड़ लगाकर ग्रामीण परिवेश में स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस छात्र मैराथन दौड़ में विद्यालय के छात्र चंद्र प्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरा स्थान समीना ने प्राप्त किया, विद्यालय प्रबंधक धनाराम बेनीवाल ने बताया विवेकानंद युवाओं के सबसे बड़े प्रेरणा के स्रोत है, इसलिए उन्हीं की याद में यह कार्यक्रम युवाओं द्वारा प्रति वर्ष आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक कानाराम, धर्माराम, महेश कुमार, रेखा राम ,खेताराम, मूलाराम, प्रेम बेनीवाल सवाई लाल उपस्थित रहे।