October 2, 2025 00:47:04

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

राष्ट्रीय युवा दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र में कार्यक्रम आयोजित।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

राष्ट्रीय युवा दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र में कार्यक्रम आयोजित।

विकसित युवा विकसित भारत का आधार स्तंभ – जैन

स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी राजस्थान

बाड़मेर, 12 जनवरी।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार को नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जंयती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ‘‘विकसित युवा-विकसित भारत’’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय पीजी महाविद्यालय बाड़मेर के सहायक आचार्य एवं एनएसएस अधिकारी प्रो. मुकेश जैन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने शिकांगों धर्म सम्मेलन में भाग लेकर भारत को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दी हमें उनके विचारों को अपनाकर आगे बढ़ना चाहिए, उन्होंने कहा कि विकसित युवा विकसित भारत का आधार स्तंभ है। नये साल में नये संकल्प के साथ दृढ़ निश्चय के साथ परिश्रम करें व सफलता अर्जित करें। नशा जीवन के नाश का कारण है, युवाओं को हर प्रकार के नशे से बचना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करें इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने कहा कि आत्महत्या के बढते मामले चिंता का विषय है। आत्महत्या एक महापाप है। अनमोल जीवन में गलत रास्तों की बजाय अच्छे रास्ते पर चलकर समय की सार्थकता को ध्यान में रखते हुए दृढ़ संकल्प के साथ सकारात्मक विचार अपनाएं
नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने नेहरू युवा केन्द्र संगठन के बारे में बताते हुए संगठन के उद्देश्यों को युवाओं के समक्ष रखते हुए कहा कि युवा देश का कर्णधार है। संगठन का उद्देश्य है कि युवा स्वयंसेवकों के माध्यम से केन्द्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, योजनाओं तथा जनहित कार्यो को आमजन तक पहुंचाना है। देश का विकास तभी संभव हैं, जब हम सभी एकता व भाईचारे की भावना के साथ कार्य करें इस दौरान कार्यक्रम में नेहरू नवयुवक मण्डल अध्यक्ष इमदाद खान, युवा लक्ष्मण प्रजापत व प्रदीप सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम सहायक व लेखाकार घेवरचंद प्रजापत ने आभार व्यक्त किया तथा मंच संचालन सद्दाम हुसैन ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन का सीधा प्रसारण भी केन्द्र परिसर में युवाओं को दिखाया गया। इस अवसर पर हनुमानराम, मोतीसिंह, बीरबल नेहरा, भरतसिंह, राम गोस्वामी सहित युवा मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें