सेवा सदन में कल रविवार को आयोजित होगा विशाल दिव्यांग कैम्प।
1 min read
सेवा सदन में कल रविवार को आयोजित होगा विशाल दिव्यांग कैम्प।
निःशुल्क उपकरणों का वितरण के साथ नए कृत्रिम अंग लगाने का होगा प्रयास
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर। दिव्याग ऑपरेशन, जांच, चयन, सहायक उपकरण एवं माप का विशाल शिविर 15 जनवरी को सेवा सदन में प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। ये बाड़मेर जिले के लिए मेगा षिविर होगा इससे दिव्यागों के जीवन में बदलाव आएगा जो उन्हे आत्म निर्भर बनाने में सहयोगी साबित होगा।
मिडिया पर्सन ललित छाजेड़ ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार,जिला प्रशासन बाड़मेर, नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर एवं लायंस क्लब बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में ये शिविर आयोजित होगा। ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगों को इसका फायदा मिले इसलिए लगातार प्रचार वाहन गांवों एवं ढाणियों में जाकर कियें जा रहे है। क्लब सचिव मनोज आचार्य ने बताया कि दिव्यांगजन अपना मेडिकल सर्टिफिकेट,आधारकार्ड,आय प्रमाण पत्र एवं दो फ़ोटो के साथ हाथों-हाथ पंजीयन करवा सकता है। कृत्रिम हाथ एवं पांव के माप विशेषज्ञ डॉक्टर की ओर से लिये जाएंगे उसके 45 दिन बाद इसका फॉलोअप कैम्प का आयोजन होगा जिसमें ये कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे। ऑपरेशन लायक दिव्यागजन का उदयपुर स्थिति नारायण सेवा संस्थान की ओर से ऑपरेशन भी किये जायेंगे। इसका चयन विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे। सेवा सदन में आयोजित होने कैम्प के लिए डॉक्टर्स की पूरी टीम आएगी जो कैम्प के सारे काम को सम्पादित होंगे। बाहर से आने वाले ग्रामीणों के लिए भोजन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।