बाड़मेर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत डेमो के माध्यम से जागरूकता का दिया सन्देश।

बाड़मेर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत डेमो के माध्यम से जागरूकता का दिया सन्देश।
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर। 32 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज जिला प्रशासन, जिला परिवहन विभाग, वेदांता, केयर्न ऑयल एंड गैस व नवरचना महिला विकास ट्रस्ट के सयुंक्त तत्त्ववाधान मे सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों की पालना करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत रेल्वे स्टेशन, सिणधरी चौराहा, महावीर टॉउन हॉल, पुलिस लाइन, चौहटन चौराहा, हाईवे पर डेमो के माध्यम से वाहन चालकों व आमजन कों जागरूकता का सन्देश दिया गया | डीवायएसपी यातायात राजीव परिहार ने वाहन चालकों कों बताया की ड्राइविंग करते समय शीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें शराब के नशे में वाहन न चलाये साथ हीं यातायात के नियमों की पालना करते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाये जिससे आकस्मिक हादसों से खुदको और दूसरों कों भी बचाया जा सकता हैं हमारी एक लापरवाही का नतीजा कई परिवारों पर कहर बन सकता हैं | वेदांता केयर्न से राहुल शर्मा ने सभी से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की बात कहीं | रोड़ सेफ्टी मैनेजर विमल शाह ने वाहन चालकों कों शीट बेल्ट लगाने के फायदे और नुकसान का डेमो देकर बताया की अगर हम शीट बेल्ट नहीं लगाते हैं तो हमारी जान जोखिम में हों सकती हैं और लगाते हैं तो हमें काफ़ी हद तक अपने कों बचाने मे मददगार साबित हों सकता हैं | कार्यक्रम के दौरान हनुमंत सिंह यातायात पुलिस विभाग की टीम के साथ रोड़ सेफ्टी टीम से प्रांजल खैर, लच्छा राम चौधरी नवरचना से मांगू सिंह भाटी उपस्थिति रहे |