15 सूत्रीय मांग को लेकर वन कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम पचपदरा विधायक को सौंपा ज्ञापन

15 सूत्रीय मांग को लेकर वन कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम पचपदरा विधायक को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
पचपदरा (बाड़मेर)
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को उनके बालोतरा आवास पर वन कर्मियो ने सौंपा ज्ञापन वन कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को सौंपा ज्ञापन वन कर्मियों की समस्याओं से विधायक को वन कर्मियों ने करवाया अवगत विधायक प्रजापत ने वन कर्मियों की मांगो को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का दिया आश्वासन ज्ञापन के दौरान विधायक निवास पर बालोतरा क्षेत्रीय वन अधिकारी कृष्ण कुमार परमार प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम गौड़ वनपाल हरिराम सहायक वनपाल कांता कुमारी वनरक्षक शकुंतला व केसाराम सहित वन कर्मी उपस्थित रहे।