मंत्री के सामने महिला टीचर ने प्रिंसिपल पर लगाया गंभीर आरोप
1 min read
मंत्री के सामने महिला टीचर ने प्रिंसिपल पर लगाया गंभीर आरोप,
प्रिंसिपल रात्रि में पार्टी कर बेहुदा शब्दों का करते इस्तेमाल, शर्म के मारे हमारी नजरें झुक जाती है
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर
जिला प्रभारी मंत्री की बैठक में सरकारी स्कूल की टीचर्स ने प्रिंसिपल पर लगाया गंभीर आरोप इस तरह के आरोप सुनकर एक बार तो वहां बैठे अधिकारी हरकत में आ गए। इसके बाद उन्होंने जांच का दिया आदेश, प्रभारी मंत्री ने साफ कहा कि इस तरह के अध्यापक को हटाया जाएगा। यह मामला बाड़मेर जिले के समदड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल का है। प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में महिला अध्यापिका ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रिंसिपल ने शर्मनाक अभद्र भाषा का किया प्रयोग, इस तरह की भाषा से हमारी शर्म से नजरें झुक जाती है। प्रिंसिपल श्रवण कुमार जांगिड़ पर महिला अध्यापिका ने रात में पार्टी करने और टीचर्स को रोकने का भी लगाया आरोप, शिक्षिका ने कहा कि प्रिंसिपल की हरकतों का विरोध करने पर उन्हें नाैकरी खराब करने की धमकी भी मिल चुकी हैं। महिला अध्यापिका ने जिला प्रभारी मंत्री के सामने जनसुनवाई में महिला अध्यापिका ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल पर लगाया गंभीर आरोप।
राज्य सरकार की और से लोगों की जनसमस्याओं का निस्तारण को लेकर गुरुवार को बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हाॅल में आयोजित समीक्षा व जनसुनवाई बैठक में जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर लोक बंधु, एसपी दीपक भार्गव सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे जन सुनवाई में समदड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल की महिला अध्यापिका ने प्रभारी मंत्री को शिकायत पेश कर स्कूल प्रिंसिपल श्रवण कुमार जांगीड़ पर गंभीर आरोपों की झड़ी लगा दी, मामले की गंभीरता को देख संभागीय आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से जांच का दिया आदेश उक्त मामला समदड़ी स्कूल का है। प्रिंसिपल का कहना है कि अध्यापिका काम को लेकर अनुशासनहीनता रखती है। शिक्षिका बोली-अभद्र भाषा का करता है प्रयोग अध्यापिका मनीषा दवे ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल श्रवण कुमार जांगिड़ हमारे साथ अभद्र और अमर्यादित भाषा का उपयोग करता है। महिला टीचर को रात में रुकने का बोलते, हल्के शब्दों का उपयोग कर रहे हैं, जिसे सुनकर हर किसी की नजरें भी शर्म से झुक जाती है।
टीचर सुमन कंवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें रात्रि में स्कूल बुलाया जाता है अकेले में मिलने की बात की जा रही, दो अध्यापिका एक साथ जाए तो प्रिंसिपल एक को घर जाने का बोलते है जिसका विरोध करने पर नौकरी खराब करने, ट्रांसफर करने की भी धमकी दी जा रही हैं। अध्यापिकाओं ने बताया कि स्कूल में छात्र और छात्राओं दोनों को पढ़ाया जाता हैं। लेकिन महिला टीचर्स को सबके सामने सेनेटरी पैड की रखवाली वाले शब्द भी प्रयोग किया जाता हैं। प्रिंसिपल पर महिला अध्यापिका का आरोप रात को गांव के लोगो के साथ पार्टी करने, बच्चियों और महिला टीचर्स को रात के समय स्कूल में रूकने को मजबूर भी कर चुके हैं। प्रिंसिपल अभद्र शर्मनाक शब्द बोलते हैं कि महिला अध्यापिका सुन भी नहीं सकती, इस संबंध में प्रिंसिपल का कहना है कि महिला अध्यापिका स्कूल समय में ड्यूटी पर नहीं करती प्रिंसिपल श्रवण कुमार जांगिड़ कुछ माह पूर्व ही समदड़ी स्कूल में स्थांतरित होकर आए हैं, स्कूल में कुल 28 का स्टाफ इसमें से 8 महिला टीचर है। इस संबंध में प्रिंसिपल का कहना है कि महिला टीचर कई समय से अनुशासनहीनता फैला रही है। मेरे यहां ड्यूटी करने के बाद मुझे कई शिकायतें मिली वर्तमान में यह महिला अध्यापिका ड्यूटी न करके स्कूल के बाहर घूमती रहती है। प्रभारी मंत्री ने प्रिंसिपल को हटाने के दिए निर्देश
जनसुनवाई के बाद प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि समदड़ी स्कूल की महिला टीचर्स ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की थी। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम से बात कर माना कि प्रिंसिपल की ऐसी बात पहले भी आ चुकी है। इसके बाद प्रिंसिपल को हटाने का दिया निर्देश आज जनसुनवाई में पहुंचे एक परिवादी चंपालाल ने अतिक्रमण को लेकर दिया था परिवाद, कार्रवाई नहीं होने से आहत परिवादी काॅन्फ्रेंस हॉल से नीचे गिरने की धमकी देने लगा,इस पर समझा बुझाकर उसे पुलिस अपने साथ ले गई।