स्पेशल ट्रेन के स्वागत में बालोतरा रेल्वे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया

1500 यात्रियों के साथ स्पेशल ट्रेन पहुंची बालोतरा
स्पेशल ट्रेन के स्वागत में बालोतरा रेल्वे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया
मन्नत पूरी होने पर इंदौर का दासोत परिवार स्पेशल ट्रेन से 1500 यात्रियों के साथ बालोतरा पहुंचा
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा (बाड़मेर)
1500 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंची बालोतरा,
दिल्ली व इंदौर से यात्रियों को लेकर दासोत परिवार पहुंचा बालोतरा, इंदौर निवासी दासोत परिवार ने नाकोड़ा तीर्थ पर की थी कामना, मन्नत पूरी होने पर दासोत परिवार 1500 यात्रियों के साथ पहुंचा नाकोड़ा भैरव के दरबार, यात्रियों के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा बालोतरा का रेलवे स्टेशन,
कोरोना के समय दासोत परिवार ने नाकोड़ा भैरव देव से जल्द स्वास्थ्य होने की मांगी मन्नत, दासोत परिवार की मन्नत पूरी होने पर
व्यवसायी संजय दासोत परिवार सहित पहुचे नाकोड़ा