यमुना घाटों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
1 min read
यमुना घाटों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर-प्रयागराज।मंगलवार को उपजिलाधिकारी बारा ,नायब तहसीलदार एवं खनन निरीक्षक मय टीम यमुना घाटों का किया निरीक्षण ।लालापुर क्षेत्र के पडुवा,गांव के सामने यमुना नदी में नाविक बोट लगाकर यमुना बालू लादकर यमुना नदी के कौशाम्बी के नंदा का पूरा ,असरावल खुर्द सहित अन्य यमुना घाटों में बेचते है।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत किया तो इलाकाई पुलिस यमुना घाटों पर गई और नाविकों को मना किया ।साथ एक पखवाड़ा पूर्व लालापुर थाना में पचास अज्ञात नाविकों के खिलाफ खनन का मुक़दमा भी दर्ज किया गयाथा।मंगलवार को जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने पट्टा क्षेत्र के घाटों का किया निरीक्षण।उपजिलाधिकारी बारा सुदन अब्दुल्लाह ने बताया की नौढ़िया तरहार व मिश्रपुर कचरा पट्टा घाट का निरीक्षण किया गया रिर्पोट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।