बाड़मेर में बाइक सवार 3 युवक घुसे ट्रैक्टर में, तीनों की मौत

बाड़मेर में बाइक सवार 3 युवक घुसे ट्रैक्टर में, तीनों की मौत
बाइक सवार तीन युवक काम के बाद घर लौट रहे थे, रिफ्लेक्टर नहीं होने से हुआ हादसा
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर में मजदूरी कर बाइक से गांव लौट रहे तीन युवकों की आगे चल रहे ट्रैक्टर के अंदर घुस जाने से हुई दर्दनाक मौत, तीनों बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत की सूचना पर बाड़मेर पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजनों को सूचना देकर तीनों शवों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। घटना बाड़मेर जिले के जसाराम की प्याऊ कुंड़ला गांव की है। वहीं हॉस्पिटल डीएसपी आानंद सिंह पुरोहित, कोतवाली एसआई चैन प्रकाश मय पुलिस जाब्ता के साथ रिको पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शवों को रखवाया मोर्चरी में, ट्रैक्टर को किया जब्त ड्राइवर मौके से हुआ फरार पुलिस के अनुसार मातासर भुरटिया निवासी तीन युवक सुबह गांव से बाड़मेर शहर में मजदूरी करने के लिए आए थे, शाम को मजदूरी कर बाइक से गांव की तरफ लौट रहे थे कि अंधेरा होने के कारण आगे चल रहा ट्रैक्टर दिखा नहीं दिया, जसाराम की बाइक कुड़ला के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर के अंदर घुस गई। तीनों के सिर व शरीर पर गंभीर चोटें लगने के कारण दर्दनाक मौत हो गई।