मिशन शक्ति के अंतर्गत त्रिलोकपुर में किया गया मिशन शक्ति आयोजन
मिशन शक्ति के अंतर्गत त्रिलोकपुर में किया गया मिशन शक्ति आयोजन
जनपद महाराजगंज सोनौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह 10:00 बजे त्रिलोकपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया आयोजन में महिलाओं के अधिकार के संबंध में जागरूक करती हुई महिला आरक्षी पूजा मल्ल व श्रीमती रीना विश्वकर्मा तथा संजना के तमाम बातों को बताते हुए महिलाओ को जागरूक किया तथा उनके ऊपर अत्याचार से बचने तथा अपने आप को बचाने के लिए विस्तार से चाइल्ड लाइन नौतनवा 1098 द्वारा तमाम मुद्दों पर बात किया गया यह आयोजन चाइल्ड लाइन 1098 सब सेंटर नौतनवा के टीम सदस्य श्रीमती रीना विश्वकर्मा टीम सदस्य संजना सोनौली कोतवाली की महिला आरक्षी पूजा मल्ल 1 ग्राम प्रधान करम हुसैन आगनबाड़ी कार्यकर्ती मधुबाला रीता आशा संगीता देवी ग्रामीण फूलमती चंद्रावती सायरा खातून सना खातून साहिबा खातून नूर सभा सत्या देवी शरावती अधि सुनीता मेहरून्निसा शरीफ उन्नीसा सफी रुणिचा मेनू निशा व तमाम ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।