गुणवत्ता विहीन सड़क-निर्माण पर जिम्मेदार मौन, भ्रष्टाचार चरम पर
1 min read
गुणवत्ता विहीन सड़क-निर्माण पर जिम्मेदार मौन, भ्रष्टाचार चरम पर
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर- प्रयागराज।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना गाँवों को शहरों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजना है।यह योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।विभागीय अधिकारियों और ठीकेदारों की साठगांठ से गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है।बारा थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 35 से नीबी से लालापुर तक 10 किमी सड़क बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है लेकिन सड़क निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता हो रही है।स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि सड़क निर्माण के पहले सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क के दोनों ओर गड्ढे किये गए जिसमें छोटे रोलर कंपेक्शन से काम कर 5 एम एम,20 एम एम व 40 एम एम की गिट्टियां डालकर चौड़ीकरण के लिए कंपेक्शन करना चाहिए था लेकिन पैसे बचाने के जुगाड़ में अधिकारियों से साठगांठ करके ठेकेदार ने डस्ट और गिट्टी के मिक्सचर को बगल के गड्ढों में घरेलू राख और गोबर डालकर कंपैक्ट कर दिया।सड़क निर्माण में ऊपरी परत को उखाड़ कर रोलर चलाकर उसी मलवे को सड़क के बेस में डाला गया है।जबकि नियमानुसार सड़क से निकले हुए मलवे को सड़क से दूर फेंकने का निर्देश जारी किया जाता है।लेकिन नियम को धता बताते हुए विभागीय अधिकारी और ठीकेदार सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए हैं।अब देखना होगा कि स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों की जाँच पड़ताल की जाती है कि इसी तरह घटिया निर्माण कार्य चलता रहेगा।