October 3, 2025 09:36:25

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सैनिक विद्यालय में क्वालीफाई 17 छात्रों/छात्राओं ने लहराया दुर्गावती देवी का परचम जिले का बढ़ाया मान।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

सैनिक विद्यालय में क्वालीफाई 17 छात्रों/छात्राओं ने लहराया दुर्गावती देवी का परचम जिले का बढ़ाया मान।

रिपोर्ट कैलाश सिंह क्राइम ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज:भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जरिए केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा कक्षा 6 व 9 के छात्रों/छात्राओं हेतू आयोजित आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 में दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा ,भिटौली बाजार ,महराजगंज के कुल सम्मिलित 20में से 17मेधावियों ने क्वालीफाई होकर संस्था का परचम लहरा जिले का मान बढ़ाया है। इनमें कक्षा 6 हेतु कुल 10 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दिया था जिसमें सभी ने क्वालीफाई हो सफलता की बाजी मार कर इतिहास रच दिया। इस परीक्षा में पकड़ी विशुनपुर के छप्पन टोला निवासी अनुक्रमांक 4407010131सिद्धार्थ यादव पुत्र राधेश्याम , सेमरा राजा निवासी अनुक्रमांक 4407010136 अंश सिंह पुत्र स्वर्गीय धर्मेंद्र ,पकड़ी विशुनपुर निवासी अनुक्रमांक 4407020360 प्रियम द्विवेदी पुत्र कृष्णानन्द ,सुल्तानपुर जिले के आनापुर नरायनगंज निवासी अनुक्रमांक 4407010170मोहम्मद रेहान पुत्र रमजान ,परसौनी बुजुर्ग निवासी अनुक्रमांक 4407010108अश्विनी गुप्ता पुत्र दिलीप गुप्ता , डेरवा निवासी अनुक्रमांक 4407020293अमित विश्वकर्मा पुत्र आदित्य व अनुक्रमांक 4407010176स्नेहा विश्वकर्मा पुत्री आदित्य ,सिरसिया निवासी अनुक्रमांक 4407010091आयुष यादव पुत्र सोमनाथ ,जगदीशपुर निवासी अनुक्रमांक 4407010063 मोहम्मद आकिब पुत्र मोहम्मद हसंतुल्लाह सिद्दीकी तथा रुद्रापुर निवासी अनुक्रमांक 4407020274 परिमान्यता चौरसिया पुत्री हरिंद्र सफल रहे। इसी प्रकार कक्षा 9 हेतु भी कुल 10 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें से सात ने क्वालीफाई होकर गौरव बढ़ाया है। इस परीक्षा में परसा सोमाली ठूठीबारी निवासी अनुक्रमांक 4407017029 सूर्यकांत त्रिपाठी पुत्र कुंजबिहारी ,पचरुखिया तिवारी निवासी अनुक्रमांक 4407017243ओमप्रकाश मौर्य पुत्र प्रहलाद , भिटौली निवासी अनुक्रमांक 4407017068 सुधांशु गुप्ता पुत्र सुनील कुमार ,हरपुर तिवारी निवासी अनुक्रमांक 4407017065आयुष त्रिपाठी पुत्र आनन्द बिहारी ,प्रयाग नगर भैंसा निवासी 4407017070 उद्देश्य मिश्र पुत्र उपेंद्र ,धर्मपुर बाजार निवासी अनुक्रमांक 4407017176 राज जायसवाल पुत्र मनोज तथा रामपुर खुर्द निवासी अनुक्रमांक 4407017266 प्रिंस कुमार पुत्र शेषराज कामयाब रहे। गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों में संचालित सैनिक स्कूल कैडेटों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हैं।छात्रों/छात्राओं को देश की रक्षा सेवाओं में अधिकारियों के रूप में नेतृत्व करने के लिए तैयार किया जाता है। इन मेधावियों में शरीर, मन व चरित्र के गुण विकसित किए जाते हैं,ताकि आज के छात्र कल के अच्छे व उपयोगी नागरिक बन सकें।

होनहारों की इस उपलब्धि पर संस्था के प्रवंध निदेशक उपेंद्र मिश्र,प्रवंधक जितेंद्र मिश्र,संरक्षक राजेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्या करुणा मणि पटेल,रमेशचंद पटेल,राजेश कुमार तिवारी, महेंद्र उपाध्याय, कृष्णानन्द द्विवेदी, दीनानाथ त्रिपाठी, श्रवण विश्वकर्मा, अम्बरीश धर दुबे,अशोक धर दुबे,मनमीत पटेल,सुशील त्रिपाठी, सीमा पांडेय,प्रदीप वर्मा, आराध्या रौनियार, अमृता पांडेय, नेहा मद्धेशिया, नेहा पटेल,प्रियंका श्रीवास्तव, बबीता सिंह, ऊषा सिंह,राजलक्ष्मी, रिंशु चौरसिया,गंगेश वर्मा,योगेश चौरसिया आदि ने हार्दिकप्रसन्नता व्यक्त की है

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें