एसडीएम बारा ने भरतकूप छर्री लादकर अवैध परिवहन करती ट्रकों को किया सीज
1 min read
एसडीएम बारा ने भरतकूप छर्री लादकर अवैध परिवहन करती ट्रकों को किया सीज
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर-प्रयागराज। बारा तहसील क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहे पर एसडीएम बारा, खनन विभाग व पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध परिवहन करने वाली ट्रको के खिलाफ सीज की कार्यवाही किए जाने से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा रहा।
उपजिलाधिकारी बारा सूदन अब्दुल्लाह, खनन अधिकारी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज गंगाराम सोनकर द्वारा क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहे पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें चित्रकूट की ओर से आने वाली भरतकूप छर्री, सिलिका सैंड बालू, यमुना सैंड परिवहन करने वाले वाहनों की सघन जांच की गई। जिसमे भरतकूप छर्री लदी हाइवा डम्फर, एक ट्रक व एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर उसके खिलाफ सीज की कार्यवाही की गई। उच्च अधिकारियों द्वारा की गई इस कार्यवाही से अवैध खनन व परिवहन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि चित्रकूट से प्रयागराज की ओर प्रतिदिन भोर से ही सैकड़ों ओवरलोड छर्री लादकर ट्रक व डंफर तेज स्पीड से गुजरते हैं। इन्हीं गाड़ियों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि चित्रकूट की ओर से प्रयागराज की ओर छर्री व यमुना सैंड बालू लादकर अवैध रूप से परिवहन करने वाली ट्रकों की प्रतिदिन जांचकर कार्यवाही की जाए।