बृजमनगंज के युवक ने लगाई सफलता की ऊंची छलांग
1 min read
महराजगंज: बृजमनगंज के युवक ने लगाई सफलता की ऊंची छलांग, पहले ही प्रयास में इंजीनियर बन पहुंचा इसरो, पढ़िये कामयाबी की पूरी कहानी l
बातचीत में जतिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने सीनियर्स को दिया है। उन्होंने नये स्कालर्स को यह संदेश भी दिया कि सही दिशा में प्रयास करने और कड़ी मेहनत के बूते पर मनचाही सफलता हासिल की जा सकती है।
जतिन के पिता अशोक कुमार संत कबीर नगर जिले में सिपाही के पद पर तैनात हैं और उनकी माता गृहणी है।
जतिन की सफलता से पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। जतिन इस बड़ी सफलता के साथ ही क्षेत्र के सभी युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गए हैं।
बातचीत में जतिन कुमार ने बताया कि उन्होने सेंट्रल डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंम्पयूटर की अखिल भारतीय परीक्षा में 447वीं रैंक हासिल की, जिसके बाद उनको यह कामयाबी मिली है। जतिन बताते हैं कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर बारहवीं तक की स्कूलिंग बृजमनगंज क्षेत्र में हुई है। इसके बाद वे यूपीटीयू से बीटेक करके कड़ी मेहनत में जुटे और लगातार कठिन परिश्रण के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल कियाl बृजमनगंज (महराजगंज): जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव के जतिन कुमार ने जो सफलता हासिल की, वह कई युवाओं के लिये नजीर और प्रेरणा बन गई है। जतिन कुमार अपने पहले ही प्रयास में इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गनाइजेशन) में इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर के पद पर चयनित हुए हैं। इसरो पहुंचने वाले जतिन से खास बातचीत की और अपनी सफलता की कहानी बताई।