जमीनी विवाद मे भतीजे ने अपने ही चाचा की कर दिया हत्या

जमीनी विवाद मे भतीजे ने अपने ही चाचा की कर दिया हत्या
महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरियारपुर के बगहिया टोला में रास्ते को लेकर उपजे विवाद के दौरान भतीजे ने अपने सगे चाचा 50 वर्षीय रघु की पीट पीटकर हत्या कर दी । शनिवार सुबह को घटित घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई । स्थानीय लोगों की सूचना पर भिटौली थानाध्यक्ष सुनील राय मौके पर पहुंचे । शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पुलिस लगली कार्रवाई में जुट गई है । बताया जा रहा है की स्थानीय थाने पर कई बार विवाद को लेकर शिकायत की जा रही थी। लेकिन दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं हो पाते। कलह दरीद्रता की जड़ होती है।