सऊदी अरब में युवक की मौत की खबर सुनकर,गांव मे पसरा सन्नटा

सऊदी अरब में युवक की मौत की खबर सुनकर,गांव मे पसरा सन्नटा
महाराजगंज,श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसवार निवासी नूरुल होदा खान पुत्र रियाजुद्दीन खान 4 साल पहले सऊदी कमाने गया था वहां पर रोड कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा था काम के ही दौरान पिलर से गिरकर मौके पर ही मृत्यु हो गई जैसे ही खबर गांव में पहुंची पूरा गांव शोक की लहर दौड़ गया बताते। ये अपने पीछे पत्नी साबरा बनो 37 वर्ष, साहिना 17 मो राजा 16,नूरी साहिबा 14, आफरीन 11, सबा 11 वर्ष छोड़ गए। इनका मिट्टी सऊदी अरब में दिया गया। परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है। पत्नी बार बार ये कहकर रो रही की मेरी लड़की की परवरिश कौन करेगा शादी कैसे होगी।ये बातें सुनकर सबके आंखो को नम कर दे रही है।