मेधावी को सम्मानित कर विद्यालय ने बढ़ाया मान
1 min read
मेधावी को सम्मानित कर विद्यालय ने बढ़ाया मान
महराजगंज,भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित एएफसीएटी परीक्षा 2023 को पास कर आईएएफ के टेक्निकल ग्रुप एक्स में चयनित हुए घुघली के लक्ष्मीपुर शिवाला निवासी गरीब किसान राजेश गुप्ता के बेटे तथा दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा के वर्ष 2022 के इंटर टॉपर रहे विनय कुमार गुप्त को संस्था ने शुक्रवार को सम्मानित कर मान बढ़ाया तथा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है है।स्वागत से अविभूत विनय के चेहरे खिल उठे। उसने अपनी सफलता का संपूर्ण श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता-पिता को दिया है।अब यह वायुसेना अकादमी डंडीगल ,हैदराबाद में ग्राउंड लेवल की तकनीकी प्रशिक्षण लेकर इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप एक्स का तकनीशियन बनकर देश की सेवा करेगा। विनय ने बताया कि उनका सपना नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए)की परीक्षा पास कर इंडियन एयरफोर्स में टॉप लेवल अधिकारी बनना है।संस्था के प्रवंध निदेशक उपेंद्र मिश्र,प्रवंधक जितेंद्र मिश्र,संरक्षक राजेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्या करुणा मणि पटेल,रमेशचंद पटेल,राजेश कुमार तिवारी, महेंद्र उपाध्याय, कृष्णानन्द द्विवेदी, दीनानाथ त्रिपाठी, श्रवण विश्वकर्मा, अम्बरीश धर दुबे,अशोक धर दुबे,मनमीत पटेल,सुशील त्रिपाठी, जिब्रील अली,सूरज चौधरी,सीमा पांडेय,प्रदीप वर्मा, आराध्या रौनियार, अमृता पांडेय, नेहा मद्धेशिया, नेहा पटेल,प्रियंका श्रीवास्तव, बबीता सिंह, ऊषा सिंह,राजलक्ष्मी, रिंशु चौरसिया,गंगेश वर्मा,योगेश चौरसिया आदि ने विनय की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।