माँ ही बेटी की एक सच्ची दोस्त होती है- मुख्य विकास अधिकारी।
1 min read
माँ ही बेटी की एक सच्ची दोस्त होती है- मुख्य विकास अधिकारी
ब्यूरो रिपोर्ट महराजगंज
सृष्टि सेवा संस्थान और ब्रेकथ्रू के संयुक्त तत्वावधान में जिला विकास भवन मीटिंग हॉल महाराजगंज में मेरी बेटी स्ट्रांग कार्यक्रम के अंतर्गत हौसलों की उडान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,उक्त अवसर पर विकास खंड नौतनवा, ब्रिजमनगंज और मिठौरा विकास खंड से जुडी किशोरियों ,प्रधान ,आशा और आगनबाड़ी को किशोरी सशक्तिकरण के मुद्दे पर अच्छी पहल के लिए सम्मानित किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माँ और बेटी उनकी भावनाओ चिन्ताओ पोषण समर्थन के बीच भावनाओ के बंधन के माध्यम से इस कार्यक्रम को एक विस्तृत रूप प्रदशित कर समाज के मध्य ले जाना है साथ ही कैसे एक माँ अपनी बेटी की आकांक्षा निर्माण की आधार सीला बनती है जिससे उसकी बेटी बेहतर और आनन्दमय जीवन के पथ पर दृढ आत्मविश्वाश के साथ आगे बढ़ सके I
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार जी ने कहा की माँ अपनी बेटी की सच्ची दोस्त होती है, वह दृढ कर ले तो बेटी के हर सपनों को पूरा कर सकती है जैसे की आज मै इस कार्यक्रम में देख रहा हु, साथ ही साथ उन्होंने कहा की संस्थान द्वारा ग्राम में किये गए कार्य की प्रगति मुझे मासिक साझा करे क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई समस्या या सहयोग की आवश्यकता हो तो अवगत कराये. हम अपने कार्यालय से हर सहयोग करेंगे.
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि SDM श्री अमित कुमार गुप्ता जी ने कहा लडकियों के साथ साथ हमें लड़को को भी अच्छे शिक्षा और आचरण पर कार्य करने की जरुरत है , तभी जाकर हम एक सुरक्षित माहौल महिलाओ और किशोरियों के लिए बना सकते है.
ब्रेकथ्रू संस्था से कृति जी कहा की एक बेटी का दर्द माँ ही समझ सकती है जैसा की यहाँ मंच पर कहानी प्रस्तुत किया गया. महिला कल्याण अधिकारी ऋचा मिश्रा ने कहा की आज ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण समिति सक्रिय हो रही है और ग्राम प्रधान का काफी योगदान मिल रहा है जिसके मदद से ड्राप आउट किशोरिया दुबारा से शिक्षा से जुड़ पा रही है. साथ ही साथ जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी का उद्बोधन रहा.
सृष्टि सेवा संस्थान के सचिव श्री सुनील कुमार पाण्डेय जी द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहे की मेरी बेटी स्ट्रांग कार्यक्रम में बेटियों को आगे बढ़ने में उनकी माताओ का भरपूर सहयोग मिल रहा है और हमें विश्वास है की यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा. कार्यक्रम का मंच संचालन सरस्वती और नूतन के द्वारा किया गया.
कर्यक्रम में मुख्य रूप से विदिशा ,सुनील, अभिषेक ,प्रद्युम्न, सुप्रिया, प्रदीप, जीतेन्द्र ,शैल, रामेश्वर व संस्थान के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।