51हजार दीपों से जगमगा उठेगा वटवासिनी महाकाली का स्थान।
1 min read
51हजार दीपों से जगमगा उठेगा वटवासिनी महाकाली का स्थान।
सिद्धार्थनगर ब्यूरो सूरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज क्षेत्र के वटवासिनी महाकाली गालापुर मंदिर में आगामी 28 मार्च दिन मंगलवार को नवरात्र सप्तमी के पावन अवसर पर सिद्धपीठ मां बटवासनी गालापुर स्थान पर 11000 दीपों का दीपदान करने का आयोजन मंदिर प्रशासन द्वारा किया गया था लेकिन लोगों के श्रद्धा भक्ति को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा अब 51000 दीपों से दीपदान किया जाएगा जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही हैं लोगों द्वारा दीपदान के लिए दीप लाकर मंदिर प्रशासन को दिया जा रहा है आप सभी लोगों से निवेदन है कि अपने-अपने घरों से यथाशक्ति दीपों को लेकर स्थान पर आएं और मां को दीप अर्पण कर अपने जीवन को सफल बनाएं दीप जलाने का समय सायंकाल 5:00 बजे से 7:00 बजे तक है यह जानकारी मंदिर के पुजारी ठाकुर प्रसाद मिश्रा ने दिया है