भाजपा के एक वर्ष पूर्ण होने पर आरम्भ हुआ अखण्ड रामायण।

भाजपा के एक वर्ष पूर्ण होने पर आरम्भ हुआ अखण्ड रामायण।
सिद्धार्थनगर ब्यूरो सूरज श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में शुक्रवार को ब्लाक के सामने जिला परिषद मार्केट में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय पर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ का आरम्भ पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पूरे विधि विधान से पूजाकर रामायण पाठ आरम्भ कराया उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ तथा दूसरे दिन शनिवार को दोपहर 12:00 बजे हवन, पूर्णाहुति के उपरांत जागरण,भजन, कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास पर चर्चा तथा सामूहिक फलाहार आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में प्रदेश मंत्री भाजपा संजय राय का आगमन हो रहा हैं। जागरण हेतु अमर मणि दुबे व राजन पाण्डेय रत्न की टीम द्वारा किया जायेगा उन्होंने कार्यक्रम में सभी लोगों से बृहद संख्या में सम्मानित होने का आवाहन किया हैं इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे