सिरफिरे युवक से तंग आकर अपनी आबरू बचाने के लिए विधवा महिला ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।

सिरफिरे युवक से तंग आकर अपनी आबरू बचाने के लिए विधवा महिला ने पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी तहसील प्रभारी नौतनवां
समाज मे कभी बच्चियों का शोसड तो कभी महिलाओं का शोसड किया जाना मानो की एक जैसे प्रथा बन बैठा हो ऐसे में एक तरफ पुलिस के द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर मनचलों तथा सिरफिरे लोगो पर नकेल कसने तथा उन्हें जेल भेजने में कोई कसर भी नही छोड़ा जाता हैं ऐसे में ही एक मामला
जनपद महराजगंज के परसा मलिक थाना क्षेत्र की एक गांव की रहने वाली एक विधवा महिला ने अपने ही गांव के रहने वाले एक युवक पर पुलिस को लिखित तहरीर देकर मोबाइल पर अश्लील बात करने सहित तमाम गंभीर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है उक्त शिकायत पत्र में विधवा महिला ने लिखा है कि कुछ दिनों से उसके ही गांव का रहने वाला एक सिरफिरे युवक के द्वारा उसके पास फोन करके अश्लील बातें करता है और मिलने के लिए सिवान में तो कभी इधर उधर बुलाता है तो कभी पैसे का लालच देकर तो कभी धमकी देकर विधवा महिला ने उक्त लड़के के ऊपर यह भी आरोप लगाया है कि उक्त ब्यक्ति के द्वारा कहा गया है कि किसी दिन तुम्हारे घर में घुस आएंगे ततपश्चात उक्त विधवा महिला ने अपने शिकायत पत्र (तहरीर) में यह भी लिखा है कि मैं उसके फोन से तंग आ गई हूं पीड़ित विधवा महिला ने अपनी इज्जत व आबरू बचाने के लिए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।