25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार
ठूठीबारी(महराजगंज)। ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा किशुनपुर
टोला सोबड़ा निवासी 25000 के ईनामिया वांछित अभियुक्त को कोतवाली पुलिस द्वारा भरवलिया गांव की नई सड़क के पास गिरफ्तार किया गया। बताते चलें कि सन 2020 में हुए दो पक्षों के मार पीट में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की जान चली गई जिसके सापेक्ष्य में स्थानीय कोतवाली द्वारा मुकदमा संख्या 144/20 धारा ipc 323,504,304, व 3(2)5 SC/ST ACT में मुकद्दमा दर्ज हुआ था , तभी से फरार चल रहे 25000 के इनामिया अभियुक्त सहबान ( उम्र 22 वर्ष) पुत्र मुमताज को मुखबिर खास की सूचना पर उपनिरीक्षक अजय कुमार व टीम हे का राजेश सिंह, का प्रमोद यादव व का मनोहर यादव द्वारा समय तकरीबन 12:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । इस बाबत प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय रवाना कर दिया गया।