जनपद में चौतीस विद्यालयों की दशा दयनीय
1 min readमहराजगंज। जिले के सात ब्लॉकों में संचालित होने वाले 34 विद्यालयों की दशा अत्यंत खराब है। उसकी स्थिति को सुधारने के लिए विभाग को 1.94 करोड़ रुपये की दरकार है। धन के न मिलन से जहां विद्यालयों की स्थिति नहीं सुधर पा रही है, वहीं, उसमें अध्ययनरत बच्चों को भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों व शिक्षकों को भी विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थिति को सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने चिह्नित 34 विद्यालयों के लिए 1.94 करोड़ रुपये की मांग की है, मगर धन न मिलने से समस्या बनी हुई है।
इन विद्यालयों की दशा को सुधारने का किया जाना है प्रयास
बृजमनगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बेलासपुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बृजमनगंज व खड़खोड़ी एवं घुघली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर व कंपोजिट स्कूल मिर्जापुर पकड़ी की दशा सुुुधारी जानी है। मिठौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सेखुई द्वितीय, परसाचक गोबरही, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुईंया व नरायनपुर, नौतनवां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मस्थान व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैरियहवा, निपनिया व बरवां कला का नाम है। निचलौल में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परागपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरहना, पनियरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उसका, बलुअहवा, हरखपुरा, चौरी व विनटोलिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेनीगंज एवं कंपोजिट स्कूल गांगी बाजार व पनियरा का नाम भी शामिल है। तहसील प्रभारी महराजगंज विकास कुमार यादव की खास खबर,खबर भी असर भी AiN भारत NEWS