होनहार वीरवान के होत चिकने पात को चरितार्थ किये सतेन्द्र पटेल
1 min readमहराजगंज, विकास खण्ड परतावल स्थित छातीराम निवासी सत्येन्द्र पटेल ने एसएससी 2022 में केन्द्रीय सचिवालय असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओं) पद पर चयनित होकर जनपद महराजगंज के साथ परतावल क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है।इससे वह तैयारी कर रहे बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गये हैं। इनके पिता राम सिंह पटेल ने बताया कि मेरा बेटा सत्येन्द्र पटेल बचपन से ही काफी होनहार रहा हैं। इंटर तक की शिक्षा उन्होंने रैमपस स्कूल गोरखपुर से की है।बीटेक की शिक्षा गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्रेटर नोएडा से की है। केन्द्रीय सचिवालय में इनका चयन असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर(ASO)के पद पर हुआ है ।
इस शानदार सफलता के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है।इसमें चयनित होकर घर वालों के सपने को इस होनहार ने साकार किया है । इनके दादा स्व० राम दरश पटेल सेवानिवृत इन्सपेक्टर थे । इसका भी सतेन्द्र पटेल की सफलता में काफी योगदान रहा और उन्ही की प्रेरणा से इनको यह सफलता मिली है।वही सतेंद्र ने बताया कि अभी मेरी मंजिल पूरी नहीं हुई है। आइएएस बनकर देश की सेवा करना है। इस लक्ष्य के लिए तैयारी जारी है। इनके बड़े भाई स्वतंत्र पटेल सरकारी शिक्षक हैं व माता श्रीमती सविता पटेल गृहणी हैं। इनके इस उपलब्धि से लोगों में काफी खुशी है ।वही बधाई देने वालो में पत्रकार राम प्रवेश उपाध्याय, नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रियंका गुप्ता, सतीश कुमार मद्देशिया, कमालुद्दीन ,कैलास चौहान, मंडल प्रवक्ता प्रधान संघ विनय पाण्डेय, विनय मद्देशिया, देवराज, कन्हैया साहनी आदि ने बधाई दिया है।
कैलाश सिंह क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS