HSRP नम्बर प्लेट को लेकर परिवहन आयुक्त नाराज।
HSRP लगवाने की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई।
18% निजी,30% व्यवसायिक वाहनों में ही HSRP लगी।
अंतिम तिथि को बीते हुए 1 साल से अधिक हो चुका।
परिवहन आयुक्त ने समीक्षा बैठक में नाराजगी जताई।
बगैर HSRP चल रहे वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।।।