कड़ी धूप से प्रभावित हो रहा जनजीवन, बेहाल हैं लोग
1 min readमहराजगंज,चिलचिलाती धूप और चल रही गर्म हवा ने अप्रैल में ही जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। दोपहर में कड़ाके की धूप में घरों से निकल रहे लोग बीमार हो रहे हैं। तापमान में भी खास परिवर्तन नहीं हो रहा है।अप्रैल में ही पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। सुबह 6 बजे से ही धूप हो रही है और 8 बजते बजते कड़ी धूप हो जा रही है। दोपहरिया में जैसे आसमान से आग बरस रही है। इससे लोगों का कड़ी धूप में निकलना मुश्किल हो रहा है। जो लोग घरों से बाहर निकल भी रहे हैं वे सिर ढक कर निकल रहे हैं। धूप लगने से लोग सर्दी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द आदि के शिकार हो रहे हैं और अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। स्थिति यह है कि लोग धूप में निकल रहे हैं तो कुछ ही देर में कहीं छांव की तलाश करने लग रहे हैं। लोग फ्लाईओवर के नीचे या अन्य सावर्जनिक स्थलों पर जहां छांव है, बैठे नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी धूप मे बिजली की कटौती भी लोगों को परेशान कर रही है।
कैलाश सिंह क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS