टूटी हुई जल मग्न सड़क से राहगीर परेशान
1 min readमहराजगंज,शिकारपुर NH 730 से सम्पर्क मार्ग दरौली से गुजरती हुई पनियरा, कैम्पियरगंज के राहगीरों को अपने मंजिल तक पहुंचाती हैं। आज NH 730 ज्यो ही दरौली मार्ग को जोड़ती है वही तुरंत 500 मीटर जलमग्न कचड़े से भरी हुई टूटी सड़क राहगीरों को पार करना मुस्किल बना हुआ है।
जिससे आए दिन पैदल चलने वाले व वाहन चालकों को दुर्घटना का भय बना रहता है। कभी तो दुर्घटना का शिकार भी हो जाते है। इससे ये एहसास होता है सरकार का दावा बिफल होता नज़र आ रहा है। प्रेस प्रतिनिधि से बात करते समय शिकारपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामदयाल ने कहा इस सड़क की दुर्दशा देखा कर मैंने अपने प्रार्थना पत्र के जरिए जिला अधिकारी को सड़क की दशा सुधारने के लिए अवगत करा दिया है। इस मैके पर मुरली, सन्नी सहानी, अयोध्या, ओम प्रकाश, ब्रम्हा, बुनियाद, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर कैलाश सिंह