June 15, 2024 09:17:40

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

प्रशासन के अड़ियल रूख से किसानो और प्रशासन के बीच वार्ता हुई विफल

1 min read

विकास प्राधिकरण सचिव के धरना समाप्त करने की धमकी से किसान आक्रोशित,आगे की रणनीति हेतु आज होगी बड़ी किसान पंचायत

प्रशासन के अड़ियल रूख से किसानो और प्रशासन के बीच वार्ता हुई विफल

मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर से प्रभावित किसानो का बेमियादी धरना अनवरत सातवे दिन जारी

रोहनिया। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान मे किसान विरोधी मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से पीड़ित किसानो की जबरन भूमि अधिग्रहण, बर्बर लाठीचार्ज एवं क्रूर दमन के विरोध मे बैरवन मे चल रहा बेमियादी धरना प्रदर्शन सातवे दिन अनवरत जारी रहा। गुरुवार को प्रशासन और किसानो की बैठक प्रशासन के अड़ियल रूख के कारण विफल हो गयी। किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेवा पटेल ने कहा कि विकास प्राधिकरण सचिव का बैठक मे व्यवहार अमर्यादित था वे हमलोगो की पांच सूत्रीय मांग पत्र पर 6 सप्ताह मे निस्तारण की टालने वाली बात कहे और हम सबको धमकी भरे लहजे मे कहे कि धरना समाप्त कर लीजिये अन्यथा किसान संघर्ष समिति के लोगो पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करनी पड़ेगी।उस पर किसानो ने कहा कि बिना हम लोगो की पांच सूत्रीय मांग पूरा हुये धरना समाप्त नही करेगे।
बेमियादी धरना को सम्बोधित करते हुये किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विनय शंकर राय “मुन्ना” ने कहा कि जिला प्रशासन माननीय उच्च न्यायालय और मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी के आदेश की खुलेआम अवहेलना कर रहा है।जबकि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद अपने आदेश मे स्पष्ट कहा है कि बिना मुआवजा लिये किसानो का मालिकाना हक बना रहेगा उन किसानो की जमीन जिला प्रशासन द्वारा उच्च न्यायालय का आदेश आने के बाद कब्जा करना माननीय उच्च न्यायालय की अवमानना है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी पांच दिन पहले मण्डलाआयुक्त को निर्देशित किये थे कि तत्काल किसानो के बीच जाकर वर्तमान दर से मुआवजा देकर सौहादपूर्ण तरीके से धरना समाप्त कराये लेकिन प्रशासन का आना तो दूर बात करने के लिये बुलाकर किसानो को खुलेआम धमकी देना अन्नदाता का अपमान करना पूर्णतया गलत है। राष्ट्रीय समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय एवं मुख्यमंत्री जी के आदेश की जिला प्रशासन द्वारा अवहेलना किये जाने से किसान आक्रोशित एवं विचलित है। बेमियादी धरना स्थल पर सर्वसम्मत से निर्णय हुआ कि प्रशासन के अड़ियल एवं अवैधानिक रवैए का मुहतोड जबाब देने के लिये अन्दोलन को तीब्र किया जाय।इसके लिये आज दोपहर 12 बजे से बड़ी किसान पंचायत करने की सहमति बनी।जिसमे विविध राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन के नेतृत्व कर्ता शामिल होगे और आगे के तीब्र एवं व्यापक अन्दोलन की सहमति से चरणबद्ध एवं योजनाबद्ध अन्दोलन का ऐलान सबकी सहमति से होगा।बेमियादी धरना की अध्यक्षता विनय शंकर राय “मुन्ना”, संचालन संतोष मौर्या ने किया।
प्रमुख रूप से छेदी पटेल , राम श्रंगार पटेल, लक्षमी शंकर यादव, अशोक प्रजापति, मेवा पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, प्रेम शाह, कल्लू पटेल, विजयी पटेल, रामधनी पटेल, दशरथ पटेल, दिनेश तिवारी , विजय गुप्ता, बच्चा मिश्रा, लालमनी पटेल, सुनीता पटेल, राधा देवी , संगीता पटेल, बिटना देवी, पार्वती देवी, चमेली देवी, प्रेमा कुमारी, रमेश पटेल, अवधेश प्रताप, राहुल पटेल, राजेन्द्र पटेल, राम नरेश पटेल, रामराज पटेल, शीला देवी, मंजू पटेल, रोहित पटेल, रामलाल पटेल, राजपति पटेल सहित इत्यादि किसान शामिल थे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!