सुदिष्ट ब्रह्म धाम मे बाबा महराज का जन्मोत्सव चार-पांच मई को मनाया जायेगा।
1 min read
सुदिष्ट ब्रह्म धाम मे बाबा महराज का जन्मोत्सव चार-पांच मई को मनाया जायेगा।
उमेश चंद सोनी
मेजा प्रयागराज। परानीपुर बिशेनपुर मे श्री सुदिष्ट ब्रह्म धाम मे बाबा का जन्मोत्सव चार पाच मई को मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम की जानकारी श्री सुदिष्ट बाबा महाराज सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने दी।
परानीपुर बिशेनपुर स्थित श्री सुदिष्ट ब्रह्म धाम में आयोजित कार्यक्रम मेंचार मई को रामचरित मानस के पाठ से शुरू होगा। पांच मई को पूर्णाहुति होगी।साथ ही इसी दिन सुबह को आरती, मपालकी यात्रा और शाम की यात्रा के साथ सायं सात बजे से भक्तिगीत कार्यक्रम होगा। पांच मई को भंडारे का भी आयोजन होगा। रविवार को
मंदिर परिसर में कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस आयोजन में समस्त क्षेत्र वासियों से अपील की जाती है कि श्री सुदिष्ट ब्रह्म धाम जन्म उत्सव में भारी संख्या में पहुंचे। बैठक में गिरीश पंडा,बृजेश पंडा, अनुज पंडा, अमित, विशाल, अजीत महाराज, ओमप्रसाद सिंह, शिव प्रसाद सिंह, हंसराज सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।