सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया पीड़ितो के घर पहुंचकर हालचाल पूछकर सहायता देने का दिया आश्वासन
1 min read
महाराजगंज, 18 जून सदर विधान सभा क्षेत्र के चेतरा नर्सरी में चार लोग शंकर, धर्मेंद्र, श्याम सुंदर एवम् रवीन्द्र के घर पिछले दिनों चूल्हे से आग लग गई। घर में लगी आग सारा सामान जलकर राख हो गया। आज सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया पीड़ित के घर पहुंचकर पीड़ित परिवारो का हाल जानने पहुंचे ,परिजनों को ढाढस बंधाते हुए विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने हर संभव सहयता दिलाने का आश्वासन देते हुए जल्द और मदद अपने स्तर से देने और उच्चाधिकारियों से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

विधायक ने हल्का लेखपाल को रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा की सरकार से हर संभव मदद दिलाई जाएगी तथा आवास भी मुहैया कराया जाएगा।झोपड़ी में आग लगने से चार लोगो की झोपड़ी एवं उसमें रखे कपड़े, अनाज , बिस्तर, भूसा, खटिया एवं जरुरी समान जलकर राख हो गए। पीड़ितो ने अपनी पीड़ा बताई कहा कि आग लगने के कारण मेरा सब कुछ खत्म हो गया। घर में रखा अनाज कपड़े गहने बर्तन सब कुछ जल कर खत्म हो गया।इस अवसर पर प्रधान धर्मेंद्र मौर्य, प्रधान राम सावरे यादव, वरिष्ठ नेता राजीव द्विवेदी, वीरेंद्र लोहिया, संजीव शुक्ला के अलावा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह
