स्व. शान्ति सिंह के पुण्यतिथि पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया
1 min readमहराजगंज भिटौली बाजार में पूर्व प्रधानाचार्या स्वर्गीय शांति सिंह की पांचवी पुण्यतिथि आज दिनांक 21 जून दिन बुधवार को सूर्य नारायण सिंह कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर विधालय प्रांगण में मेडिकल कैंप का आयोजन 8:00 बजे से किया गया है, जिसमें गोरखपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर सम्मिलित होंगे। जिसमें मुख्य रूप से ब्लड जांच, एमडी मेडिसिन, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग विशेषज्ञ, एवं दांत के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध होंगे। उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के प्रबंध शरद कुमार सिंह ने विद्यालय परिसर में एक प्रेस वार्ता कर दी है। उन्होंने कहा कि पुण्य तिथि के अवसर पर मेडिकल कैंप का आयोजन क्षेत्रीय आम लोगों के स्वास्थ्य हित एवं लोगों की सुविधा के लिए किया जा रहा है, अतः क्षेत्रीय जनों से आग्रह है कि समय से उपस्थित रह कर विशेषज्ञ डॉक्टरों से जांच तथा उपचार कराकर लाभ उठावे। उक्त मेडिकल कैंप की व्यवस्था निशुल्क की गई है। मेडिकल कैंप का आयोजन डॉ गौरी शंकर सिंह के सौजन्य से होगा।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह