प्रतिभाशाली को मिला मान, हौंसलों को लगे पंख
1 min readमहराजगंज, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणात्मक शिक्षा एवं हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में समान रूप से आधुनिक शिक्षा प्रदान करने,सामाजिक मूल्यों व पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने,साहसिक क्रियाकलाप एवं शारीरिक शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण घटकों का समावेश करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा की प्रतिभावान छात्रा एवं घुघली के लक्ष्मीपुर शिवाला निवासी विनीत त्रिपाठी की सुपुत्री प्रिया त्रिपाठी ने उत्तीर्ण होकर सफलता का नया कीर्तिमान गढ़ा है।संस्था ने मेधावी सम्मान समारोह आयोजित कर होनहार छात्रा प्रिया को फूलमाला पहना कर व संस्था की “गौरव ट्राफी ”प्रदान कर मान बढ़ाया है।इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर उपेंद्र मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत वर्ष 1986 में “प्रज्ञानं ब्रह्म ”की मूलमंत्र के साथ निश्शुल्क आवासीय विद्यालय की परिकल्पना को साकार कर गठित नवोदय विद्यालय ग्रामीण प्रतिभाओं के अपने जीवन में तेजी से आगे बढ़ने व निखरने का एक बेहतर प्लेटफार्म है।प्रवंधक जितेंद्र मिश्र ने कहा कि नवोदय विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को कक्षा 6 से 12 तक की निश्शुल्क व अच्छी शिक्षा देकर अपने समकक्ष शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों से प्रतिस्पर्धा करने का संबल प्रदान करता है।संरक्षक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा विषयपरक व वर्ग तटस्थ होती है,जिसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कोई असुविधा न हो।प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल ने कहा कि प्रवसन योजना के द्वारा राष्ट्रीय एकता के मूल्यों का समावेश करना नवोदय विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है।इसमें विभिन्न गतिविधियों द्वारा बच्चों में अनेकता में एकता तथा सांस्कृतिक विरासत की बेहतर जानकारी प्रदान करने की क्षमता वृद्धि की जाती है। इस मौके पर संस्था के शैक्षणिक प्रभारी मनमीत पटेल,राजेंद्र कुमार,सीमा पांडेय, अम्बरीष धर दुबे,श्रवण विश्वकर्मा, महेंद्र उपाध्याय, वैभव श्रीवास्तव, हृदेश तिवारी, रमेश चंद पटेल,गंगेश पटेल,सुशील कुशवाहा,विमलेश पांडेय आदि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह