October 4, 2025 15:14:24

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट से हुआ बड़ा खुलासा

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस की तरफ से दाखिल की गई चार्जशीट से हुआ बड़ा खुलासा

उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में अतीक अहमद के बेटे असद, उमर, अली के साथ दोनों नाबालिक बेटे भी थे शामिल।

अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने अपने आईफोन से उमेश पाल के साथ-साथ उसकी पत्नी जयापाल की तस्वीर भी असद को भेजी थी।

हत्या से तीन दिन पहले 21 फरवरी को की गई उमेश पाल की रेकी में सदाकत के साथ असद , के साथ नाबालिग बेटे अहजम और अबान भी थे शामिल।

सदाकत के मुस्लिम हॉस्टल में 18 फरवरी को हुई बैठक में मोहम्मद गुलाम के साथ अतीक अहमद के नाबालिग बेटा अहजम भी था मीटिंग में शामिल। असद ने व्हाट्सएप कॉल पर साबरमती जेल में अतीक अहमद से कराई थी बात।

11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात के बाद नैनी जेल में बंद अली से मिलने के लिए सदाकत और मोहम्मद गुलाम 13 फरवरी और 15 फरवरी को नैनी जेल गए थे।

हत्याकांड की हर मीटिंग और साजिश में शामिल सदाकत वारदात से दो दिन पहले, 22 फरवरी को प्रयागराज छोड़कर गांव भाग गया था। जिस पर नाराज होकर 23 फरवरी को गुड्डू मुस्लिम ने सदाकत को व्हाट्सएप कॉल कर कहा मोहम्मद गुलाम से बात करो, कहां भाग गए।

पुलिस ने अपनी चार्जसीट में 11 फरवरी को बरेली जेल में अशरफ से मुलाकात का सीसीटीवी और 7 फोटो को भी पुलिस ने चार्जशीट में लगाया

साथ ही 13 और 15 फरवरी को नैनी जेल में अली से हुई सदाकत, मोहम्मद गुलाम और गुड्डू मुस्लिम की मुलाकात की चार तस्वीरे भी चार्जशीट में बतौर सुबूत लगाई गई।

अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ को असद ने फेस टाइम पर बात करने के लिए दिया था आईफोन।
इसी आईफोन से खान सौलत हनीफ ने असद को उमेश पाल के साथ-साथ उसकी पत्नी जयपाल की तस्वीर भेजी थी।

शाइस्ता और असद ने ड्राइवर कैश अहमद, नौकर राकेश लाला, अरशद कटरा, नियाज अहमद, इकबाल अहमद उर्फ मोहम्मद सजर को दिए थे 80-80 हजार रुपए

शाहरुख उर्फ शमशेर ने 24 फरवरी को असद के कहने पर शाइस्ता परवीन के द्वारा दी गई राइफल शूटरों की creta कार में रखी थी।
शाइस्ता परवीन ने शाहरुख को दिए थे ₹50,000।

Upstf वारदात के बाद 1 अप्रैल को प्रयागराज से शाहरुख उर्फ शमशेर को किया था गिरफ्तार।

सदाकत ने उमेश पाल की हत्या की साजिश के दौरान मोहम्मद गुलाम से कि 55 बार बात की

सदाकत के फोन नंबर 831#####00 से एनकाउंटर में मारे गए शूटर मोहम्मद गुलाम के मोबाइल नंबर 995######9 पर 55 बार नॉर्मल कॉल की। फरवरी महीने की 6 तारीख के बाद सदाकत मोहम्मद गुलाम से व्हाट्सएप कॉल पर बात करने लगा था।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें