सड़क गड्ढे में तब्दील ,ग्रामीण सड़क पर उतरने को मजबूर
1 min readमहराजगंज,सदर तहसील अन्तर्गत पुरैना परतावल मार्ग पर पकड़ी विशुनपुर के टोला बेलहिया से हरपुर महंथ तक दो किलोमीटर सड़क इस कदर टूटी है कि सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हैं। गड्ढों में पानी भर जाने से आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।टूटी सड़क पर जलजमाव को लेकर शनिवार को पकड़ी विशुनपुर निवासी अमजद अली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।अमजद ने कहा कि सड़क में एक फिट से दो फीट तक कदम कदम पर गड्ढे है। जनप्रतिनिधि इस बदहाल सड़क को बनवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में अतुल चौधरी ,सूरज चौधरी,सौरभ गुप्ता ,सेराज अहमद, उपेंद्र चौधरी ,एजाज खान ,क्यास चौधरी, गनेश पाल, मोबिन अंसारी ,मनीष गुप्ता,अफताब आलम,
हृदय चौधरी, राजेन्द्र यादव मौजूद रहे।
विकास कुमार यादव तहसील प्रभारी महराजगंज AiN भारत NEWS