सामुदायिक कार्यकर्ता के द्वारा तारों की टोली का किया गया सत्र ग्राम पंचायत सेखुआनी में।

सामुदायिक कार्यकर्ता के द्वारा तारों की टोली का किया गया सत्र ग्राम पंचायत सेखुआनी में।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी तहसील प्रभारी नौतनवां
सृष्टि सेवा संस्थान महाराजगंज एवं ब्रेकथ्रू के तत्वधान में आज एक ग्राम पंचायत सेखुआनी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तारों की टोली का कक्षा 6 व 7 के बच्चों के साथ सत्र किया गया प्रथम स्तर पर ग्राम पंचायत सेखुआनी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सामुदायिक कार्यकर्ता आश्मीन के द्वारा बच्चो को उज्जवल तारा कक्षा 6,7 के साथ तारों की टोली का सत्र किया गया जिसमें सृष्टि सेवा संस्थान एवं ब्रेक थ्रू के सामुदायिक कार्यकर्ता आश्मीन के द्वारा बताया गया कि लैंगिक हिंशा, लैंगिक भेदभाव और सामाता जैसे तमाम स्तर पर चर्चा करते हुए तारों की टोली का सत्र किसका काम किसका नाम किया गया वही उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश्वर सिंह अध्यापक, राजेन्द्र चौधरी, विद्यालय के कक्षा 6,7 के बच्चे तथा अध्यापक उपस्थित रहे।