पुष्पराजगढ़ के ग्राम बोदा के मांझाटोला और भर्राटोला में की गई त्वरित पेयजल व्यवस्था।
1 min read
पुष्पराजगढ़ के ग्राम बोदा के मांझाटोला और भर्राटोला में की गई त्वरित पेयजल व्यवस्था
अनूपपुर जिला
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र मिश्रा ने बताया है कि जिले के विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के पहाडी क्षेत्र के 14 बसाहटों को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रीष्म ऋतु में संभावित पेयजल अतिसंकटग्रस्त बसाहटों के रूप में चिन्हित किया गया है। यहां पेयजल व्यवस्था के रूप में विभागीय हैण्डपम्प एवं डगवेल है। ग्रीष्म ऋतु में हैण्डपंप कम पानी देने लगते हैं तथा डगवेल भी सूखने लगते हैं। विभाग द्वारा कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन में इन बसाहटों की पेयजल व्यवस्था द्वारा सतत निगरानी रखते हुए कार्ययोजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायत बोदा की पेयजल समस्याग्रस्त मांझाटोला बसाहट व भर्राटोला में विभाग द्वारा विगत सप्ताह 2 नलकूप खनित करवाकर हैण्डपंप स्थापित कर वहां के पेयजल संकट को दूर कर दिया गया है। हैण्डपंप लग जाने के बाद ग्रामीणों ने खुशी का भी प्रदर्शन ढोल नगाड़े, ताली थाली बजाकर व जनजातीय परम्परा के गीत गाकर व नृत्य कर खुशियां मनाई। उन्होंने बताया कि डोंगरीटोला प्राथमिक शाला के बंद हैण्डपंप को सुधारकर चालू कर दिया गया है। पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के सुदूर अंचल बसाहट केकरिया, छिन्दीटोला, मालरमट्टा, अहिरगवां, गुड़ाडोंगरी, कातुरदोना, बिलाईखेर, रमनासरकारी-2, चौरादादर, अधियारीटोला एवं डोंगरिया में नलकूप खनन कर हैण्डपंप स्थापना हेतु कार्ययोजना में शामिल किया गया है। ड्रीलिंग मशीन भेजकर नलकूप खनन कराए जा रहे हैं। पीएचई के कार्यपालन यंत्री ने जानकारी में बताया है कि ग्राम पंचायत करनपठार की बसाहट ददराटोला में वर्तमान में रह रहे लोगों द्वारा डगवेल से पेयजल प्राप्त किया जा रहा है। यहां वर्तमान में हैण्डपंप क्रियाशील नहीं है। बसाहट से लगभग 100 मीटर की दूरी पर म.प्र. जल निगम शहडोल द्वारा उच्च स्तरीय टंकी निर्मित की गई है। टंकी को राईजिंग मेन से जोड़ा गया है। ईई ने जल निगम को पत्र लिखकर ग्रीष्म ऋतु में इस टंकी को भरने का लेख किया है, जिससे टंकी द्वारा ग्राम पंचायत के माध्यम से लगभग 400 मीटर पाईपलाईन बिछवाकर वर्तमान ग्रीष्मऋतु मे मजरावासियों को जल प्रदाय करने की योजना है। जिस पर कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर सोनिया मीना ने जिलेभर में ग्रीष्मऋतु मे पेयजल संकट न हो इस संबंध में आकस्मिक बैठक लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों एवं अमले को चौकन्ना रहकर बसाहटों के पेयजल संकट न हो इस दिशा में अतिशीघ्र कार्यवाही कर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं तथा नागरिकों से पेयजल स्त्रोंतों के संबंध में मिलने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। कलेक्टर मीना ने लोक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतत क्षेत्र भ्रमण कर पेयजल स्त्रोतों पर नजर रखने व व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।