शिक्षक दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया
1 min readमहाराजगंज,आज 5 सितम्बर 2023 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार क्षेत्र पनियरा महराजगंज पर शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल द्वारा डाक्टर सर्व पल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर धूप व माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात सहायक अध्यापक कैलाश गुप्त व अनुदेशक संदीप कुमार शर्मा द्वारा फूल अर्पित कर स्वागत किया गया इसी क्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने भी फूल अर्पित कर नमन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने सेवानिवृत्त शिक्षक बृजलाल यादव को शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया आज के दिन विद्यालय पर विभिन्न प्रकार के आयोजन जैसे मटका सजाओं , मटकी फोड़ , माखन खाओ प्रतियोगिता आयोजित किया गया इन प्रतियोगिताओं में पल्लवी शर्मा टीम , मुस्कान टीम व आलोक & कुलदीप , मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कुलदीप व निरंजन ने बाजी मार मटकी में रखा 101रुपये का पुरस्कार जीता तथा सबसे रोमांटिक व मजेदार खेल माखन खाओ प्रतियोगिता रहा जिसमें मंटू यादव ,अनूप मिश्रा व साफिया ने बाजी मारी विजयी सभी प्रतिभागियों को हौसला अफजाई के लिए वाटर बोतल ,कला की अभ्यास पुस्तिका पुरस्कार स्वरूप दिया गया
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह