जनपद वाराणसी डेंगू का कहर: जिले में बढ़ती जा रही डेंगू के मरीजों की संख्या, चार महिलाओं समेत सात लोगो में पुष्टि।
1 min read
जनपद वाराणसी डेंगू का कहर: जिले में बढ़ती जा रही डेंगू के मरीजों की संख्या, चार महिलाओं समेत सात लोगो में पुष्टि।
जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को शहर के अलग-अलग इलाकों से कुल सात मरीज मिले हैं। इसमें चार महिलाएं हैं जबकि दो युवकों और एक बुजुर्ग में भी डेंगू की पुष्टि हुई है।
इसके बाद कुल मरीजों की संख्या 180 हो गई है। जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि रविवार को लंका, सुसुवाही, दुर्गाकुंड, सामने घाट, बीएचयू, काशी विद्यापीठ ब्लाक में रहने वाले लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि रविवार को लंका, सुसुवाही, दुर्गाकुंड, सामने घाट, बीएचयू, काशी विद्यापीठ ब्लाक में रहने वाले लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।