चार दिन की जांच में 60 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ाई
1 min read
जनपद वाराणसी :
चार दिन की जांच में 60 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ाई, चार करोड़ का सोना-चांदी जब्त, पांच करोड़ नकदी जमा कराई।
सराफा कारोबारी के यहां आयकर विभाग की टीम ने चार दिनों तक जांच की। इस दौरान लगभग 60 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। सादा पर्ची पर सोना की खरीद-बिक्री भी पकड़ी गई है। इनकम टैक्स की टीम ने कचहरी स्थित एसबीआई ब्रांच में पांच करोड़ नकदी जमा कराई। वहीं लगभग चार करोड़ का सोना-चांदी जब्त कर लिया।
आयकर विभाग की टीम ने सराफा कारोबारी के वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और पटना समेत 20 प्रतिष्ठानों व ठिकानों पर छापेमारी की। विभाग की कई टीमों ने तीन रात व चार दिन तक लगातार दस्तावेज, कंप्यूटर व लैपटाप की जांच की।
सराफा कारोबारी के यहां शुक्रवार की रात जांच समाप्त हुई। जांच के दौरान व्यापक स्तर पर गड़बड़ियां उजागर हुईं। आयकर विभाग को टैक्स चोरी की पुख्ता जानकारी मिली I